शिमला में कार खाई में गिरी; तीन लोगों की मौत, एक घायल
शिमला, तीन दिसंबर (भाषा) शिमला के रामपुर उपमंडल में एक कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मिंटू चौहान (27), उनकी पत्नी शीतल चौहान (28) और आलोक शर्मा (24) के रूप में हुई है और अरुण चौहान (23) घायल हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ये चारों ननखड़ी तहसील के निवासी थे।
गांधी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात शिमला से करीब 127 किलोमीटर दूर भद्राश के पास हुई जब मिंटू ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह खाई में जा गिरा।
रामपुर पुलिस थाने से एक टीम कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बरामद किया तथा घायल को बचाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल को खनेरी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।