सूरत :  केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया

बड़े बुजुर्ग हमारे घर की शान होते हैं, उनके साये में रहने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है

सूरत :  केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी  में ग्रैंडपेरेंट्स डे  मनाया गया

केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी सूरत में दादा-दादी, नाना-नानी दिन के लिए विशेष समारोह का आयोजन 28.11.2024 को किया गया। इस समारोह में ओएनजीसी  सूरत परिवार की प्रथम महिला श्रीमती तनुजा बलोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढाई। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत हरे पौधे देकर किया। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्ग हमारे घर की शान होते हैं, उनके साये में रहने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, वे जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या का सामना आसानी से कर पाते हैं।  

D28112024-02

अतिथि विशेष के रुप में योग विशेषज्ञ दिनेशभाई पटेल ने योग की सूक्ष्म क्रियाओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि योग करने से शारीरिक और मानसिक बल बढ़ता है। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिनमें स्वागत गीत, नृत्य, शिव तांडव नृत्य, नाटक शामिल थे। बच्चों ने बहुत सुंदर पोस्टर और ग्रीटिंग कार्ड भी बनाये थे। इसके पश्चात दादा-दादी, नाना-नानी के लिए दिलचस्प खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें केट वॉक म्यूजिकल चेर आदि शामिल थे।

 मुख्य अतिथि श्रीमति तनुजा बलोदी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि बच्चों को अपने घर के बुजर्गो से अच्छे तरीके से बात करनी चाहिए, उन्हें समय देना चाहिए और उनकी बताई हुई अच्छी बातों को हमेशा याद रखना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका श्रीमति दक्षा गुप्ता ने किया। 

Tags: Surat