सूरत : साकेत ग्रुप द्वारा शुभारंभ किया "कैच द रेन" "जल संचय जन भागीदारी अभियान बना जन आंदोलन
बैठक में सभी ने संकल्प पत्र भरे तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने का संकल्प लिया
सोमवार को साकेत ग्रुप के जल संचय जन भागीदारी अभियान के अन्तर्गत गोडादरा विस्तार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्थानीय सोसाइटियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ विस्तार के प्रबुद्ध नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। बैठक में सभी ने संकल्प पत्र भरे तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने का संकल्प लिया।
साकेत ग्रुप के विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि सांवर प्रसाद बुधिया के मार्गदर्शन में सेवा को ही लक्ष्य बनाकर सभी कार्यकर्ता जन जागरण में जुटे हुए हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जल संचय की आवश्यकता और महत्व के बारे में जागरूक किया गया। आए हुए सभी नागरिकों ने सर्व समाज के लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जल संरक्षण के कार्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
विक्रम सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में भविष्य की दिशा तथा आने वाली पीढ़ियों को जल संकट से बचाने के लिए जल संचय पर व्यापक और संगठित प्रयास करने पर जोर दिया। ज्ञात हो कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल साहब के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और "कैच द रेन" अभियान को समर्थन देते हुए, इस बैठक में इस जन भागीदारी अभियान को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा।
जल संरक्षण के इस ऐतिहासिक प्रयास में सभी लोगों से अपील की गई कि वे अपने क्षेत्र में जल संचय के प्रति जागरूकता फैलाएं और ठोस कदम उठाएं। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। साकेत ग्रुप इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है। आइए, हम सब मिलकर जल संरक्षण का संकल्प लें और इसे सफल बनाएं।
गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आनेवाले समय में पूरे विस्तार में हर सोसायटी व प्रतिष्ठान तक इस अभियान को पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में रामअवतार पारीक, डा.वीरेंद्र राजावत, श्याम माली , जगदीश शर्मा, विनोद सारस्वत, शिशपाल रातुसरीया, गंगाधर डुड्डी ने आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों का आभार प्रकट किया।