सूरत : सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, और भी भाव टूटने की उम्मीद
सोना 7.65 लाख प्रति 100 ग्राम, चांदी 91 हजार रुपया प्रति किलो
पिछले 10 दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दीपावली के समय सोना रु.8.24 लाख प्रति 100 ग्राम यानी 82400 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। जबकि चांदी तकरीबन एक लाख रुपए प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया था। लेकिन बीते सप्ताह अमेरिकी चुनाव परिणाम के बाद सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने-चांदी की कीमतों में और भी करेक्शन की उम्मीद आभूषण कारोबारी जाता रहे हैं।
सोने की कीमतों में और भी करेक्शन की उम्मीद : रिषभभाई संघवी
राजरतन ज्वेलर्स के रिषभभाई संघवी ने बताया कि सोने की कीमत हाल में 7,65,000 प्रति 100 ग्राम यानी 76500 प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। जबकि दीपावली के समय यह भाव 82000 का आंकड़ा पार कर गया था। उन्होंने बताया कि सोने में और भी करेक्शन की उम्मीद है। कुछ दिनों में 72000 तक प्रति 10 ग्राम आ सकता है। ग्राहकी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब भाव टूटता है तो ग्राहक और भाव गिरने का इंतजार करते हैं और जब बढ़ने लगता है तो जल्दी खरीदी करने लगते हैं कि कहीं भाव और ना बढ़ जाए। जब भाव स्थिर होता है तो अच्छी ग्राहकी रहती है।
सोने-चांदी की कीमतों में और भी गिरावट संभव : दिलीपभाई टिबडेवाल
बिशनदयाल ज्वैलर्स के दिलीपभाई टिबडेवाल ने बताया कि बीते सप्ताह सोने-चांदी की कीमत में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। आगामी दिनों में और भी रेट गिर सकते हैं। रविवार को चांदी 91 हजार रुपए प्रति किलो जबकि सोना 7.65 लाख प्रति 100 ग्राम दर्ज की गई है।
चांदी की कीमतों में और भी करेक्शन की संभावना : महेशभाई रूंगटा
महारानी के महेशभाई रूंगटा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। चांदी के वर्तन एवं अन्य चांदी की वस्तुओं के कारोबारी महेशभाई रूंगटा ने बताया कि चांदी की कीमतों में और भी करेक्शन की संभावना से नकारा नहीं जा सकता। हमारा चांदी के बर्तन और चांदी के अन्य वस्तुओं के कारोबार होने से हमारे कारीगर अभी नहीं आए हैं, जिससे हाल में ग्राहकी स्थिर है। हालांकि हाल के दिनों में शादी की सीजन होने से चांदी के बर्तन, ड्राईफ्रूट बॉक्स आदि की खूब मांग हो रही है।
सोने की कीमत में और भी हो सकती है गिरावट : बासुदेव अधिकारी
सूरत बंगाली समाज वेलफेयर ट्रस्ट के प्रमुख एवं कोलकाता ज्वेलरी वर्कशॉप के बासुदेव अधिकारी ने बताया कि सोने की कीमत में और भी गिरावट होने की उम्मीद है। बहुत जल्द सोने की कीमत 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ सकती है। इसके बाद कुछ दिनों के अंतराल में सोने की कीमत 70000 रुपये प्रति 10 भी पहुंच सकती है। हालांकि जिस गति से सोने की कीमतें बढ़ रही थी उससे कीमतें गिरने की उम्मीद नहीं थी। अमेरिका में नई सरकार के गठन के बाद सोने-चांदी के भाव में स्थिरता आने की उम्मीद जताई जा रही है।