सूरत : यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने लिया अंगदान का संकल्प, सूरत में मिसाल कायम
डोनेट लाइफ संस्था के सहयोग से 111 से अधिक अधिकारियों ने किया पंजीकरण
सूरत : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय सूरत ने एक सराहनीय पहल करते हुए अंगदान को बढ़ावा दिया है। बैंक के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में 111 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने अंगदान का संकल्प लिया है।
डोनेट लाइफ संस्था के संस्थापक नीलेश मांडलेवाला ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और अंगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में हर साल लाखों लोग अंगों की कमी के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। उन्होंने कहा, "स्वर्ग में आपके रिश्तेदारों के अंगों की जरूरत नहीं है, लेकिन धरती पर जरूर जरूरतमंदों की जरूरत है।"
मांडलेवाला ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अंगदान एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, "वर्ष 2047 में जब हमारा देश आजादी का शताब्दी वर्ष मनाएगा तब हमारे देश में किसी भी व्यक्ति की अंगों की कमी के कारण मृत्यु नहीं होगी।"
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सावे ने भी अंगदान का संकल्प लिया और इस नेक काम के लिए डोनेट लाइफ संस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि बैंक के कर्मचारी समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं और अंगदान जैसा पुण्य कार्य करके उन्होंने एक मिसाल कायम की है।
डोनेट लाइफ संस्था सूरत और दक्षिण गुजरात में अंगदान के क्षेत्र में काफी सक्रिय है। संस्था ने अब तक 1264 अंग और ऊतक दान किए हैं, जिससे देश-विदेश के 1162 लोगों को नई जिंदगी मिली है।