सूरत :भरूच के पास मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के एक काेच में लगी आग, काेई हताहत नहीं
दमकल ने पाया काबू, भरूच रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन दल तैनात
सूरत , 12 नवंबर (हिस)। अंकलेश्वर और भरूच के बीच मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों को उस कोच से उतार कर दूसरे डिब्बे में बैठाया गया। आग लगने से किसी के नुकसान हाेने सूचना नही है। अग्निशमन कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है।
बताया गया कि अंकलेश्वर से भरूच की ओर आ रही मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में सिल्वर ब्रिज से पहले आग लग गई, जिसके चलते ट्रेन को रोक दिया गया। आग लगने से काेच में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। एक यात्री ने अनुरोध किया आप भागेंगे तो किसी को चोट लग सकती है। इसके बाद उस काेच के यात्रियाें काे उतार कर दूसरे काेच में बैठाया गया। भरूच स्टेशन पर पहले से सतर्क अग्निशमन कर्मियाें ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। शुरुआती तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।