सूरत : श्री देवप्रवोधिनी एकादशी पर महालक्ष्मी शक्तिपीठ में तुलसी विवाह महोत्सव मंगलवार को
प्रात: महाआरती अनुष्ठान के साथ विवाह महोत्सव शुरू होगा
श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ, ब्रेडलाइनर सर्कल, नया भटार में देव प्रवोधिनी एकादशी पर 12 नंवबर को तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के महंत भारतमुनि भारतीय ने बताया कि श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ परिवार द्वारा आयोजित इस उत्सव में सभी भक्तजन आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रात: महाआरती अनुष्ठान के साथ विवाह महोत्सव शुरू होगा। शाम 5 बजे सभी भक्तजनों के लिए महाप्रसादी रहेगी।
महाराज ने बताया कि तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है। घर में तुलसी का पौधा उगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। शालिग्राम शिला भगवान विष्णु का प्रतीक है। इस खास दिन पर इन दोनों की शादी कराने से भक्तों को धार्मिक पुण्य मिलता है। वहीं 15 नवंबर को देव दिवाली पूजा और लक्ष्मी पूजन अनुष्ठान सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।