सूरत : लाभ पंचमी पर श्री माहेश्वरी भवन में भव्य अन्नकूट महाभोग अर्पण उत्सव का हुआ आयोजन
भजन गायक शर्मा बंधुओं ने सुमधुर कृष्ण भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया
लाभ पंचमी के शुभ अवसर पर बुधवार को सिटी लाइट स्थित श्री माहेश्वरी भवन का भव्य अन्नकूट महाभोग अर्पण उत्सव आयोजित हुआ। विगत तीन वर्षों से माहेश्वरी भवन के सभी सदस्यों का दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम अन्नकूट उत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है। उत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थित समाज बंधुओं ने इस आध्यात्मिक भव्य आयोजन का आनंद लिया। श्रीगिरिराजधरण जी की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। लगातार दो घंटे तक भजन गायक अजय विजय शर्मा बंधुओं ने सुमधुर कृष्ण भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया।
इसी मध्य ठाकुरजी का पूजन और पंचामृत अभिषेक किया गया। सदस्यों के प्रतिनिधि रूप में नरेंद्र साबू एवं सत्य नारायण दरगड़ ने सपत्नीक पूजन एवं अभिषेक संपन्न किया। ठाकुर जी को महाभोग अर्पण करने के पश्चात भव्य आरती हुई। तत्पश्चात सभी समाज जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री माहेश्वरी भवन समिति के सचिव सुरेश तोषनीवाल ने बताया कि दिवाली पश्चात के पावन वातावरण में प्रति वर्ष लाभ पंचमी के दिन इस आयोजन से आध्यात्मिक लाभ के साथ-साथ पारस्परिक मिलन का अनूठा संगम देखने को मिलता है। यह आयोजन अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें माहेश्वरी समाज के अनेक अग्रणी महानुभावों और कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही। उल्लेखनीय है कि बदलते परिवेश में जहा युवा वर्ग ऐसे पारंपरिक आयोजनों से दूर हो रहा है, वहीं इस कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं माहेश्वरी समाज का युवा ही करते हैं।