सूरत :  सूरत शहर टेम्पो मालिक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पानी एवं छाछ वितरण 

डिंडोली श्री छठ सरोवर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए वर्षों की का जाती है सेवा : श्रवण सिंह ठाकुर

सूरत :  सूरत शहर टेम्पो मालिक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पानी एवं छाछ वितरण 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूरत शहर टेम्पो मालिक ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने डिंडोली स्थित श्री छठ सरोवर के पास कैलाश नगर डिंडोली में गुरु कृपा क्लिनिक के सामने छठ पूजा के पावन अवसर पर पानी एवं छाछ की सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर भूतपूर्व डिप्टी मेयर रविंद्र पाटील, अशोक पाटिल (सुनिता रेडियो उधना स्टेशन), एडवोकेट सुनील पांडे एवं प्रभुदास दवे उपस्थित रहे। सभी का एसोसिएशन के प्रमुख श्रवण सिंह ठाकुर ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। 

श्रवण सिंह ठाकुर ने बताया कि छठ पूजा में 70 से 75 हजार लोग शामिल होते हैं। घंटों तक घर से दूर रहने वाले श्रद्धालुओं को पानी मिल सके इसके लिए पानी का वितरण प्रति वर्ष किया जाता है। गुरुवार को दोपहर के बाद से ही श्री छठ सरोवर डिंडोली पर व्रतियों एवं उनके परिजनों का आना शुरू हो गया। इस दौरान सभी के लिए पानी एवं छाछ का वितरण किया गया। पानी वितरण गुरुवार को दोपहर के बाद से सतत शुक्रवार सुबह श्री छठ पूजा समापन तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि छाछ की व्यवस्था अशोक पाटिल एवं सुनिल पांडेय की ओर से की गई थी। 

Tags: Surat