सूरत : नवंबर-दिसंबर में राज्य भर में 1 लाख से अधिक शादियां होने का अनुमान : प्रमोद भगत
गुजरात में कम से कम 10 से 12 हजार करोड़ का कारोबार होने की संभावना
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की रिसर्च टीम के मुताबिक, देशभर में 60 दिनों में 48 लाख शादियां होने की संभावना है। इस दरम्यान करीब 6 लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है।
गुजरात के पंचाग एवं पंडितों के अनुसार नवंबर महीने में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी के बाद सभी प्रकार के शुभ मूहुर्त प्रारंभ हो जाते हैं। शादी-विवाह के साथ सभी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर होते हैं। इसी क्रम में नवंबर माह में 13,17,18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 एवं 29 नवंबर को विवाह का मूहुर्त है। जबकि दिसंबर महीने में 2,3,4,5,10, 11, 13 एवं 14 दिसंबर को गुजरात में शादी होनी है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स गुजरात के चेयरमैन प्रमोद भगत ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार नवंबर 10 एवं दिसबंर में 8 सहित कुल 18 मुहूर्त दिनों के दौरान लगभग गुजरात में तकरीबन 110,000 शादियाँ होंगी। बड़े गुंबदों के साथ-साथ विवाह स्थल मैदान, छोटे होटल भी पूरी तरह बुक हैं। डी.जे. लाइटिंग मंडप भी खूब बुक हैं। दिवाली उत्सव के दौरान जिस तरह से कारोबार हुआ, उसके आधार पर व्यापारियों को नए कपड़ों, साड़ियों आदि की भारी मांग देखने को मिल सकती है। दिवाली के बाद शादियों के लिए डायमंड ज्वैलरी की जबरदस्त बुकिंग है। इसे देखते हुए गुजरात में कम से कम 10 से 12 हजार करोड़ का कारोबार होने की संभावना है।