सूरत : श्री सोमोलाई गौशाला में गोपाष्टमी पर्व एवं गौ पूजन शनिवार को

गौ दर्शन एवं गौ पूजन का विशेष आयोजन होगा, गौ मां को सुसज्जित कर सजाया जाएगा एवं महा आरती होगी

सूरत : श्री सोमोलाई गौशाला में गोपाष्टमी पर्व एवं गौ पूजन शनिवार को

श्री गौ सेवा समिति द्वारा संचालित श्री सोमोलाई हनुमान गौशाला, टोरन्ट पावर के आगे, गाय पगला, धोरण पारडी गांव में गोपाष्टमी पर्व निमित्त कीर्तन भजन एवं भंडारा का आयोजन शनिवार 9 नवंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे से किया जायेगा। 

संस्था के सचिव ने बताया कि सनातन धर्म में गोपाष्टमी  पर्व का विशेष महत्व है। ऐसा उल्लेख है कि एक समय गोकुल में गौवर्धन पर्वत पर इंद्र भगवान के प्रकोप से भयंकर बरसात हो रही थी। गौ माता बड़े ही कष्ट में थी तभी भगवान कृष्णा ने गौ मां की रक्षा करते हुए अपनी तर्जनी अंगुली पर गौवर्धन पर्वत को उठाकर गौ माता एवं ग्वालों की रक्षा की, उसी दिन से यह पर्व मनाया जाता है।

 संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि सुबह 11 बजे से भजनों कि सुन्दर प्रस्तुति मुकेश दाधीच द्वारा दी जाएगी। संस्था के कोषाध्यक्ष ने बताया कि गौ दर्शन एवं गौ पूजन का विशेष आयोजन होगा। गौ मां को सुसज्जित कर सजाया जाएगा एवं महा आरती होगी। यह पर्व पुराने जमाने से मनाया जाता है। इसके बाद गौ माँ की आरती की जाएगी एवं गौमाता को लापसी का प्रसाद परोसा जाएगा। तत्पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। भक्तों को ले जाने के लिए नि:शुल्क बस सुबह 10.10 बजे श्री सोमोलाई हनुमान मंदिर, रिंग रोड से रवाना होकर डी.जे. प्वाइंट, परवत पाटिया होते हुए गौशाला पहुंचेगी। 

Tags: Surat