सूरत : पश्चिम रेलवे मुंबई डिविजन के डीआरएम से यात्रियों की सुविधा को लेकर चर्चा की
बिहार विकास परिषद ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का किया अनुरोध
सूरत एवं उधना रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को बिहार विकास परिषद् के अध्यक्ष धर्मेश सिंह, संयोजक सुनील मिश्रा ने सूरत रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे मुंबई डिविजन के डी. आर. एम. नीरज वर्मा से मुलाकात कर यात्रियों की सुविधा के विषय पर विस्तृत चर्चा की। परिषद के अध्यक्ष ने डी.आर.एम. नीरज वर्मा से मांग की कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्पेशल ट्रेन में चढ़ने के लिए और अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान किया जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर और अतिरिक्त छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया।
साथ में शादी की सीजन नवंबर, दिसंबर महीना एवं प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान आरक्षण सुविधा के साथ जिसमें तृतीय, द्वितीय वातानुकूलित कोच के साथ स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। डी.आर.एम ने आश्वस्त किया कि दीपावली और छठ पूजा के लिए बिहार, उत्तरप्रदेश एवं पूर्वांचल जाने वाले सभी यात्रियों के लिये पश्चिम रेलवे द्वारा सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ में शादी के सीजन में भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।