सूरत : बांग्लादेश की स्थिति सामान्य होने से कोलकाता की कपड़ा मंडी में भी कारोबार पूर्ववत 

 दीपावली के बाद भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद : पंकज पांडे

सूरत : बांग्लादेश की स्थिति सामान्य होने से कोलकाता की कपड़ा मंडी में भी कारोबार पूर्ववत 

पड़ोसी देश बांग्लादेश में अगस्त माह में तख्तापलट के बाद से ही सूरत के कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापारी विशेष कर जिनका कोलकाता की मंडियों से कारोबार था वह बांग्लादेश की स्थिति को लेकर काफी परेशान थे। कारण कि सूरत से कोलकाता जाने वाला माल का तकरीबन आधा हिस्सा कोलकाता के व्यापारी बांग्लादेश भेज देते हैं। जिससे बांग्लादेश की स्थिति का असर सीधे कोलकाता के व्यापारी पर पड़ रहा था। कोलकाता का व्यापारी प्रभावित होगा तो उसका प्रभाव सूरत के कारोबारी पर पड़ना स्वभाविक है। राजनीतिक उठापटक के बाद बांग्लादेश में अब उद्योग धंधे पटरी पर आने लगे हैं।  

रमण चैंबर से कपड़े का कारोबार करते पंकज टेक्सटाइल एजेंसी के संचालक पंकज पांडे ने बताया कि बांग्लादेश की स्थिति अब सामान्य हो गया है। वहां के कारोबारी कोलकाता के कपड़ा मंडियों से माल ले जाने लगे हैं। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही कोलकाता जाकर आया हूं। व्यापारियों से बात हुई तो उसने बताया कि बांग्लादेश में अब कारोबार पूर्ववत हो गया है। दुर्गा पूजा पर भी अच्छी ग्राहकी रही और दीपावली के बाद भी अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।

पंकजभाई ने बताया कि बांग्लादेश से अब पेमेन्ट कोलकाता के कारोबारियों को आने लगे हैं, जिससे कोलकाता का व्यापारी सूरत के कपड़ा व्यापारियों को पेमेन्ट करने लगे हैं। उन्होंने बताया कि मैं कोलकाता के व्यापारियों को ही माल भेजता हूं, लेकिन कोलकाता के व्यापारियों के यहां से बांग्लादेश माल जाता है। बांग्लादेश का कारोबार बेपटरी होने पर उसका प्रभाव कोलकाता के व्यापारियों के साथ मुझ पर रहा। लेकिन अब व्यापार पूर्ववत हो गया है। परंतु बांग्लादेश में व्यापारियों को बड़े पैमाने पर नुकशान हुआ है, उसकी भरपाई करने में भी समय लगेगा। 

Tags: Surat