सूरत : वनवासी खिलाड़ियों के लिए भारत कबड्डी लीग का लॉंचिंग आज
पूरे देश से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को खोजने का प्रयास
भारत के प्रत्येक गांव में कबड्डी का पाला तथा कुश्ती का अखाड़ा बने और युवक-युवतियां देश को अपना योगदान दे सकें। इस हेतु से "खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत" की कल्पना के आधार पर ग्रामीण व वनवासी भारत की युवा शक्ति को व्यसन मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कदम में अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा भारत कबड्डी लीग का आयोजन देश भर में किया जाएगा।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अभ्युदय यूथ क्लब के माधवेन्द्र ने कहा कि गांव के युवाओं को मुख्य धारा में शामिल कर अपनी क्षमताओं से अनभिज्ञ ग्रामवासियों में आत्मविश्वास, सामाजिक समरसता व सजगता की वृद्धि करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। भारत कबड्डी लीग में पंचायत स्तर पर 18 वर्ष की आयु तक के युवकों को इस लीग के माध्यम से कबड्डी खेलने का मौका मिलेगा। सूरत में बुधवार को डूमस के अवध उटोपिया में भारत कबड्डी लीग की लॉन्चिंग की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मनोज तिवारी, धर्मवीर सिंह, इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी और दीपक हुडा शामिल होंगे।
प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय चयन शिविर के बारे जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य से चयनित खिलाड़ियों का चयन शिविर लखनउ में आयोजित होगा। जिसके माध्यम से देश के प्रमुख हिस्सों से 12 टीमों का निर्माण किया जाएगा। इन चयनित टीमों के मध्य राष्ट्रीय स्तर पर भारत कबड्डी लीग का मुख्य टूर्नामेन्ट का आयोजन फरवरी 2025 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होगा। इस पत्रकार वार्ता के दौरान अभ्युदय यूथ क्लब के माधवेन्द्र, श्रीनारायण पेढ़ीवाल, दुर्गेश, विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सीए महेश मित्तल आदि की उपस्थिति रहे।