सूरत : एसएमए की साप्ताहिक मीटिंग में रिकॉर्ड रु. 6.25 करोड़ के 32 आवेदन आए
दशहरा-दीपावली में बेचें गये माल का तकरीबन 20 प्रतिशत आ रहा है रिटर्न गुड्स : एसएमए प्रमुख
सूरत मर्कनटाइल एसोसिएशन की 189वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में 15 दिसम्बर 2024 रविवार को प्रातःकाल 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन,बोर्ड रुम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में "एसएमए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। इस सप्ताह की मीटिंग में 122 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 32 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई, जिसमें से 2 आवेदन का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया तथा शेषआवेदन मामलें पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो कि समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।
मीटिंग में रिकॉर्ड 6 करोड़ 25 लाख रुपए के आवेदन आए जो आज तक की हुई मीटिंग में सबसे अधिक है। इसका मुख्य कारण है दक्षिण भारत का पोंगल और क्रिसमस का सीजन बुरी तरह फ्लॉप होना है। मुश्किल से 30 प्रतिशत बिक्री ही चल पाई है। दशहरा-दीपावली में बेचें गये माल का अनुमानित 20 प्रतिशत रिटर्न गुड्स आ रहा है, जो बहुत ही चिंताजनक है। व्यापार के लिए व्यापारी भाइयों की पूरी गणित बिगड़ गई है। दक्षिण भारत में दशहरा-दीपावली की ग्राहकी नहीं चलने का मुख्य कारण अनियमित बरसात का मौसम समझा जा रहा है।
सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन प्रत्येक सप्ताह सेमिनार अतिथि कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के सेलिब्रिटीज को आमंत्रित करता है। इसी क्रम में मीटिंग में मार्केट के बड़े व्यापारी सरदार चरण पाल सिंह को सादर आमंत्रित किया गया था। आप बहुत बड़े व्यवसायी होने के साथ-साथ फिल्मों में एक्टिंग, डायरेक्शन और प्रोड्यूसर भी हैं। आपने जो अभी हाल में मूवी रिलीज हुई पुष्पा 2, जिसने पूरा विश्व रिकॉर्ड बनाया है उससे प्रेरित होकर अपने कलेक्शन की साड़ी पर मूवी का डिजिटल प्रिंट किया है। आज उन्होंने संगठन में आकर वह साड़ियां आज की सम्मानित नारी शक्ति श्रीमती सुनीता नंदवानी और श्रीमती वनीता रावत को भेंट दी है।
सरदार चरण पाल सिंह ने मीटिंग में कार्यवाही का पूरा अवलोकन किया और उन्होंने बताया कि इसमें सूरत के व्यापारी की भी बहुत गलती है। अगर आप आडर्र का 80 प्रतिशत ही माल भेजेंगे तो यह तकलीफ नहीं आएगी जिसका सब व्यापारी भाइयों ने समर्थन किया।
मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुआ। मीटिंग में "एसएमए"परिवार के अशोक गोयल, राजीव ओमर, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश गुरनानी,संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, केवल भाई असीजा, प्रवीण जैन, संजय अग्रवाल आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति रही।
व्यापारिक परिस्थिति विषम, व्यापारी भाइयों को सावधान रहने की जरूरत : नरेंद्र साबू
अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में नरेंद्र साबू ने बताया कि हाल में कपड़ा व्यापार में बड़ी विषम परिस्थिति है। व्यापार में अभी एक वर्ग मेहनत करके ईमानदारी से पैसा कमा रहा है और वही दूसरा वर्ग ऐसा है जो इस कमाए हुए पैसे को कैसे ठग ले इसकी योजना बना रहा है। जिससे व्यापारिक माहौल काफी खराब है और व्यापारी भाइयों को काफी सावधान रहने की जरूरत है। सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन आश्वासन देता है कि व्यापारी भाइयों की कोई भी समस्या सुलझाने में हमेशा साथ रहेगा।