सूरत : सोना-चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई, कीमतों को लेकर कारोबारी असमंजस में
सोना प्रति 10 ग्राम 80 हजार के पार, चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंची
पिछले डेढ़ महीने से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा था। इस बीच बीते सप्ताह में सोने-चांदी की कीमतों में ब्रेक भी देखा गया था। जबकि पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में निरंतर वृद्धि बनी हुई है। यही नही बल्कि रविवार को सोने-चांदी की कीमतों ने नई ऊंचाइयां को हासिल कर लिया है। रविवार को सोने और चांदी की कीमतें ऑल टाइम हाई रही। सोना प्रति 10 ग्राम रु.80000 के पार रही, जबकि चांदी तकरीबन रु.1 लाख प्रति किलो तक पहुंच गई है। जिस तरह से दो-तीन दिनों में तेजी से सोने-चांदी की कीमतों में बृद्धि हुई उससे आभूषण कारोबार से जुड़े कारोबारी असमंजस में हैं।
सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी समझ से परे : रिषभभाई संघवी
राजरतन ज्वेलर्स के रिषभभाई संघवी ने लोकतेज से बताया कि सोने की कीमत रविवार को 8 लाख 3 हजार प्रति 100 ग्राम दर्ज की गई। जबकि प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80,300 रही। बीते सप्ताह प्रति 100 ग्राम सोना 7,74,500 से लेकर 7,84,000 के बीच ट्रेंड करता रहा। उन्होंने बताया कि मार्केट में जिस स्तर पर ग्राहकी की उम्मीद थी वैसी ग्राहकी नही होने के बावजूद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी समझ से परे है। यह संभवत पब्लिक को किसी दूसरे ओर घूमना चाहते हैं। निवेशक यह दिखाना चाहते हैं कि प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट से सोने-चांदी में निवेश बेहतर हो सकता है। आगामी दिनों में कीमतों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रिषभभाई ने कहा कि जिस तरह से वृद्धि दर्ज कीजिए जा रही है इससे तो अनुमान लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में और भी कीमतें बढ़ सकती है, लेकिन मार्केट के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा। क्योंकि दो सप्ताह पूर्व उतार-चढ़ाव के साथ कीमत स्थिर रही और एक ही सप्ताह में अचानक तेजी से वृद्धि हो गई।
चांदी में 5000 से 5500 प्रति किलो की बढ़ोतरी : दिलीपभाई टिबड़ेवाल
बिशनदयाल ज्वैलर्स के दिलीपभाई टिबड़ेवाल ने लोकतेज से बताया कि चांदी की कीमत रविवार को 99000 प्रति किलो रही। पिछले एक सप्ताह में तकरीबन 5000 से 5500 हजार रुपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोना भी प्रति 100 ग्राम 8 लाख का आंकड़ा पार कर गया है। यह आंकड़ा ऑल टाइम हाई है। अभी तक इस मुकाम पर चांदी नहीं पहुंची थी। चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर कुछ कहना मुश्किल है। आखिर इस तरह तेजी से रेट क्यों बढ़ रहा है यह भी समझ से परे है।
सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से छोटे कारोबारी परेशान : बासुदेव अधिकारी
बंगाली समाज के प्रमुख एवं आभूषण कारोबार से जुड़े बासुदेव अधिकारी ने लोकतजे से बताया कि पिछले एक सप्ताह में सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इस तरह से बढ़ोतरी से छोटे कारोबारी बुरी तरह से परेशान है। उन्होंने बताया कि इस तरह से सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी गेम के तहत ही हो सकता है। इससे आम आदमी यानी छोटे कारोबारी पीस रहा है। उन्होंने कहा एक सप्ताह पूर्व जिस रेट से कारोबारी ने आर्डर लिया होगा, उस रेट में तो आज सोना नहीं है तो उसे नुकसान ही उठाना पड़ेगा। एक सप्ताह में तकरीबन 4 से 5 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज कोई भी आभूषण बनाने में 10-12 प्रतिशत तो खर्च आता ही है।