सूरत में महिला अधिवक्ताओं का रंगारंग गरबा आयोजन
जीवन विकास ट्रस्ट में हुआ गरबा का आयोजन, बड़ी संख्या में महिला वकीलों ने लिया हिस्सा
सूरत: सूरत जिला महिला अधिवक्ता सक्रिय समिति द्वारा 3 अक्टूबर, 2024 को गुजरात गैस कंपनी के बगल वाली गली में स्थित जीवन विकास ट्रस्ट में एक भव्य गरबा आयोजन का आयोजन किया गया। शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला वकीलों ने हिस्सा लिया और मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।
मोढवणिक महिला मंडल की मीनाक्षीबेन बोडावाला और जागृति महिला मंडल की वसंतीबेन शर्मा तथा रूपलबेन शाह के सहयोग से आयोजित इस गरबा कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकारी अधिवक्ता बबीताबेन बुधानी और वर्षाबेन पांचाल का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सक्रिय समिति की संयोजक अधिवक्ता प्रीति जिग्नेश जोशी के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यों अधिवक्ता संगीता खूंट, मनीषाबेन शाह, चेतनाबेन शाह, शोभनाबेन छपिया और भारती मुखर्जी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बहनों को पुरस्कार वितरित किए गए। सर्वोत्तम ड्रेस और सर्वोत्तम एक्शन करने वाली प्रतिभागियों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।