सूरत : अग्रसेन जयंती माल्यार्पण एवं नेत्रदाता परिवारों का हुआ सम्मान

अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव- 2024

सूरत : अग्रसेन जयंती माल्यार्पण एवं नेत्रदाता परिवारों का हुआ सम्मान

अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को महाराजा अग्रसेनजी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस के प्रांगण में सुबह 10 बजे ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा ट्रस्ट की महिला एवं युवा शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के पश्चात् जयंती की एक दूसरे को बधाई दी गयी। इसके बाद गत वर्ष मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले अग्रवाल परिवारों को अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में ट्रस्ट द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।  

D03102024-02

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने "ज्योत से ज्योत जगाते चलो..." गीत की धुन पर मोबाइल की लाइट व मोमबत्ती जलाकर अधिक से अधिक नेत्रदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ भाविन पटेल, समारोह अध्यक्ष डॉ प्रफुल शिरोया, अतिथि विशेष डॉ दिनेश पटेल सहित ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, उपाध्यक्ष प्रमोद कंसल, सचिव अनिल शोरेवाला, सहसचिव दिनेश बंसल, कोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन, सहकोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।

Tags: Surat