सूरत : अग्रवाल समाज घोड़ दौड़ रोड ने मनाई धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जयंती
विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा समारोह
सूरत। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज ट्रस्ट, घोड़ दौड़ रोड ने 29 अक्टूबर, 2024 को प्लेटिनम हॉल, सरसाना में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न सदस्यों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह का शुभारंभ सुबह 9 बजे किरण हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर के साथ हुआ। इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता, खजाना खोज (ट्रेजर हंट), हेम्पर प्रतियोगिता, हाउजी और शाम को एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के पूर्व अध्यक्ष सुशिल जी बजाज, चेयरमैन श्याम जी खैतान, अध्यक्ष रामप्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप जी गाड़िया, अग्रसेन जयंती मार्गदर्शक संजयजी जगनानी, जयंती के मुख्य संयोजक सुनील जी गोयल, सुनील जी गुप्ता, बजरंग जी अग्रवाल (लैंडमार्क), मंत्री राजकुमार जयबाबा, कोषाध्यक्ष गोवर्धनजी मोदी, महिला अध्यक्ष रेखा जालान, संरक्षक ज्योति अग्रवाल, युवा अध्यक्ष निखिल गर्ग और कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरण हॉस्पिटल के चेयरमैन मथुर भाई सवानी, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम और एसएमसी कॉरपोरेट सुमन गाड़िया सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।