सूरत : एनटीपीसी कवास स्टेशन के आसपास मोरा गॉव में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है जन−जन तक यह संदेश 

सूरत : एनटीपीसी कवास स्टेशन के आसपास मोरा गॉव में स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान

एनटीपीसी कवास स्टेशन में 14 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर एनटीपीसी कवास स्टेशन के आसपास के गॉंव में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मोरा गॉंव में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर एनटीपीसी कवास के अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षरण) संजय मित्तल, अपर महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) मो. इस्तियाक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजीत मिंज, सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, स्वाति महिला मंडल के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीगण, मोरा गॉंव के सरपंच भरतभाई पटेल, मोरा सरकारी प्राईमरी स्कूल के प्रिसिंपल निमेशभाई टेलर एवं बच्चें ने इस अवसर पर गांव के बाजारों एवं सड़कों के आसपास की सफाई की। 

D24092024-06

स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से जन−जन तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है। स्वच्छता हमारे समाज में बहुत ही बड़ी समस्या है। इसे सफाई अभियान के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। स्वच्छता ही सेवा के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाकर और स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा के माध्‍यम से स्‍थायी स्‍वच्‍छता प्रक्रियाएँ और सुविधाएँ अपनाने के लिए समुदायों को प्रेरित करना हमारा उद्देश है। सभी समुदायों में स्‍वच्‍छता का सुधार करके उन्‍हें समाज से जोड़ने को बढ़ावा देना बहुत ही बड़ी पहल है।

Tags: Surat