सूरत : पारीक विकास ट्रस्ट 17 अक्टूबर को मनाएगी महर्षि पराशर जयंती
रक्तदान, चिकित्सा शिविर सहति होंगे विविध कार्यक्रम
रविवार को पारीक विकास ट्रस्ट के कार्यालय पर समाज के आराध्य महर्षि पराशर की जयंती मनाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया। ज्ञात आगामी 17 अक्टूम्बर को शरद पूर्णिमा के दिन महर्षि पराशर की जयंती है। इसके उपलक्ष्य में 13 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 से 2 बजे तक रक्तदान शिविर, मुफ़्त नेत्र जाँच और मुफ़्त चश्मा वितरण शिविर रखा जाएगा। उसके बाद 2 से 3 बजे तक संस्था के संरक्षक मण्डल और संस्थापक मेम्बर की संस्था के अगले वर्ष की रूप रेखा के लिये मीटिंग का आयोजन रखा जाएगा।
महर्षि पराशर भगवान की जयंती पर ऋषि परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भगवान के नाम हवन कराया जायेगा। साथ ही साथ समाज के बच्चों द्वारा भगवान की झाकी और ऋषि पराशर के बारे में आने वाली पीढ़ी को जानकारी देने के लिए समाज के प्रतिभावान बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद महाप्रसादी और भजन संध्या के बाद शरद पूर्णिमा के पावन मौके पर खीरानंद के प्रसाद वितरण के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।