सूरत : लोक दृष्टि चक्षु बैंक के प्रयास से संसार को निहारने लगे लाखों लोग

नेत्रदान जागरूकता पोस्टर एवं नेत्रदान जानकारी पत्र का विमोचन किया गया 

सूरत : लोक दृष्टि चक्षु बैंक के प्रयास से संसार को निहारने लगे लाखों लोग

लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने और लाखों अंध व्यक्तियों को उजाला प्रदान करने वाली सक्षम - एनपीसीबी & वीआई द्वारा प्रेरित लोक दृष्टि चक्षु बैंक ने 27 वर्षों से निरंतर नेत्रदान जागरूकता का कार्य करते हुए लाखों लोगों की अंधता दूर की है। इसके साथ ही, यह संस्था रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, समाज में स्वास्थ्य के मुद्दों और एचआईवी-एड्स की रोकथाम के लिए भी काम करती है। 

लोक दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट चक्षुबैंक, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, रेडक्रॉस ब्लड सेंटर, लायंस क्लब इंटरनेशनल 3232/एफ2, रोटरी क्लब इंटरनेशनल 3060, सक्षम सूरत, और जिला सेवा सदन, लायंस सूरत द्वारा कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी की उपस्थिति में नेत्रदान जागरूकता पोस्टर एवं नेत्रदान की जानकारी पत्र का विमोचन किया गया।  

D30082024-03

डॉ. प्रफुल्लभाई (चेरमेन रेड क्रॉस ब्लड सेंटर, प्रमुख: लोक दृष्टि चक्षुबैंक, सह-संयोजक: सक्षम गुजरात प्रदेश) ने सूरत में नेत्रदान के लिए कार्य करने वाली संस्था लोक दृष्टि चक्षुबैंक का परिचय दिया। ऑप्थे.एसी. दिनेशभाई जोगाणी ने नेत्रदान की जानकारी प्रदान की। प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मोना देसाई ने संस्था को शुभकामनाएं दीं।

लायंस क्लब सूरत ईस्ट के अध्यक्ष किशोर मांगरोलिया, लायंस क्लब ऑफ सूरत क्रिस्टल की अध्यक्ष निशा तातेड़, मंजू भंसाली, जल्पा मिस्त्री, जीतुभाई, मनोजभाई बलर, लक्ष्मणभाई बेलडिया, पुरानी सिविल अस्पताल से मिलीबेन, मेहुलभाई उपस्थित थे।

 मातृभूमि कैंपस स्थित नर्सिंग कॉलेज में विष्णुभाई पटेल, प्रिंसिपल मेडम की उपस्थिति में नर्सिंग में अध्ययनरत बहनों-भाइयों को नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा, नेत्रदान की आवश्यकता, नेत्रदान की गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी दी गई और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

Tags: Surat