सूरत : उधना रेलवे यार्ड में हादसा टला, रिवर्स करते समय ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे
खाली ट्रेन होने से बड़ा हादसा टला, रेलवे प्रशासन की जांच जारी
सूरत के उधना रेलवे यार्ड में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। उधना-दानापुर ट्रेन रिवर्स करते समय उसके तीन से चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि ट्रेन खाली थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाने और यातायात को बहाल करने का काम शुरू किया।
रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ब्रेक फेल होने या पटरी में किसी खराबी के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, जांच के बाद ही हादसे का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।
उधना रेलवे यार्ड में यह कोई पहला हादसा नहीं है। हाल के दिनों में यहां कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। इन लगातार हो रहे हादसों ने रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं और रेलवे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।