सूरत : राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में रक्तदान शिविर आयोजित

टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा के जन्मदिवस पर 76 यूनिट रक्त एकत्रित

सूरत : राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में रक्तदान शिविर आयोजित

सूरत: टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने मोटी बेगमबाड़ी स्थित राधाकृष्णा टेक्सटाइल मार्केट में तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष और जापान मार्केट के अध्यक्ष व  सेवा फाउंडेशन के महामंत्री ललित शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।

‍B23082024-13

टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डीएमडी डेवलपर्स, पहनावा सिल्क मिल्स और के.के.टेक्सटाइल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में किरण हॉस्पिटल की ब्लडबैंक द्वारा 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में हरीश तेवाणी और भरत गुरनानी ने विशेष सहयोग प्रदान किया। 

रक्तदान शिविर में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के अग्रणियों ने ललित शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इनमें फोस्टा के डायरेक्टर हंसराज जैन, महेंद्र सिंह भायल, दीपचंद चौधरी, महेंद्रसिंह राजपुरोहित, त्रिलोक थदानी, नरेश चुंगलानी, शैलेश शाह, पूर्व डायरेक्टर रंगनाथ सारड़ा, सामाजिक अग्रणी महेश बिहानी, आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव ओमर, राजस्थान युवा संघ के महामंत्री जगदीश शर्मा, जय माता दी सेवा ट्रस्ट के नरेश जैन, विप्रसेना जिलाध्यक्ष कृष्णमुरारी शर्मा, युवाध्यक्ष जय शर्मा, जेबीआर सेवा समिति के पवन डागा, सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन के कल्याण चावला, घनश्याम खट्टर समाजसेवी पवन हसीजा आदि शामिल थे।

Tags: Surat