नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 22 अगस्तः महात्मा गांधी ने जलाई विदेशी कपड़ों की होली

स्वदेशी का नारा बुलंद किया और अंग्रेजों के खिलाफ अलग तरह के विरोध की शुरुआत की थी

नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 22 अगस्तः महात्मा गांधी ने जलाई विदेशी कपड़ों की होली

नई दिल्ली। देश-दुनिया के इतिहास में 22 अगस्त की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का संबंध भारत के आजादी आंदोलन से भी है। 22 अगस्त, 1921 को महात्मा गांधी ने विदेशी कपड़ों की होली जलाकर स्वदेशी का नारा बुलंद किया और अंग्रेजों के खिलाफ अलग तरह के विरोध की शुरुआत की थी।

खेल जगत के लिए भी इस तारीख का खास महत्व है। भारत की राही सरनोबत ने 2018 में 22 अगस्त को ही एशियाई खेलों की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में स्वर्णिम सफलता हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

Tags: New Delhi