अहमदाबाद : राज्य की ग्रामीण नारी शक्ति के साथ ‘सखी संवाद’ करेंगे मुख्यमंत्री

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 31 जुलाई को 3 लाख माताओं-बहनों को 350 करोड़ रुपए की सहायता होगी वितरित

अहमदाबाद : राज्य की ग्रामीण नारी शक्ति के साथ ‘सखी संवाद’ करेंगे मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में बुधवार 31 जुलाई को सुबह 11 बजे ‘सखी संवाद’ अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों (सेल्फ हेल्प ग्रुप्स) की नारी शक्ति के साथ प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री राज्य के 28 हजार से अधिक एसएचजी सदस्यों यानी नारी शक्ति को कुल 350 करोड़ रुपए के सहायता-लाभ वितरित करने के साथ उनके साथ बातचीत करने वाले हैं।

ग्रामीण महिलाओं के सामाजिक उत्थान से उनका जीवन स्तर ऊँचा लाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का गठन किया जाता है। राज्य सरकार ने गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी की स्थापना कर ऐसी महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से रिवॉल्विंग फंड, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड, कैश क्रेडिट, ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग की सुविधा उपलब्ध करा कर सफलता की राह दिखाई है। मुख्यमंत्री राज्य की ऐसी सफल ग्रामीण महिला शक्ति के साथ संवाद कर उनकी समस्याएँ जानेंगे।

‘सखी संवाद’ में शामिल होने वाली 33 जिलों की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तुओं के स्टॉल्स भी इस कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, राज्य मंत्री कुँवरजीभाई हलपति, गांधीनगर जिले के विधायक, गांधीनगर महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा मुख्य सचिव राज कुमार उपस्थित रहेंगे।