नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 27 जुलाईः निशानेबाजी हो तो जसपाल राणा जैसी

देश के निशानेबाजी के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख माइल स्टोन है

नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में 27 जुलाईः निशानेबाजी हो तो जसपाल राणा जैसी

नई दिल्ली। देश-दुनिया के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा के लिए के लिए ही नहीं, भारत के लिए भी खास है। देश के निशानेबाजी के इतिहास में 27 जुलाई की तारीख माइल स्टोन है।

भारतीय निशानेबाज जसपाल राणा ने इटली के मिलान शहर में 27 जुलाई, 1994 को ही 46वीं विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने रिकार्ड स्कोर (569/600) बनाकर तहलका मचा दिया।

विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा का यह पहला स्वर्णिम हस्ताक्षर था। उन्होंने इसके बाद बहुत सी सफलताएं हासिल कर देश का नाम रोशन किया, लेकिन उनका यह पहला सुनहरा निशाना हमेशा यादगार रहेगा।

Tags: New Delhi