अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस 30 जून से 2 जुलाई तक रद्द रहेगी

अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस 30 जून से 2 जुलाई तक रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 05046 के विस्तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है

अहमदाबाद, 27 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के रुड़की-देवबंद सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जो इस प्रकार है:

- 30 जून, 01 और 02 जुलाई 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

-01, 02 और 03 जुलाई 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

राजकोट-लालकुआं स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे (विशेष किराये पर) विस्तारित किए गए हैं। विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 01 जुलाई, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 05045 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 30 जून, 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 05046 के विस्तारित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।

Tags: Ahmedabad