फिलिस्तीन के झंडे के साथ बाइकर्स की सवारी, वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
मोरबी जिले की नंबर प्लेट होने की जानकारी के बाद पुलिस सतर्क
By Loktej
On
अहमदाबाद, 11 मई (हि.स.)। फिलिस्तीन के झंडे के साथ तीन से चार बाइकर्स के सड़कों पर घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद गुजरात पुलिस सतर्क हो गई है। सभी युवक अपनी बाइक पर फिलिस्तीन का झंडा लेकर कहीं जा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बाइक का नंबर मोरबी जिले का बताया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र की सड़क से तीन से चार बाइसकर्स के फिलिस्तीन का झंडा लेकर जाने का वीडियो वायरल हुआ है। बाइक पर गुजरात के मोरबी जिले का नंबर है। पुलिस का मानना है कि वीडियो कच्छ जाने के रास्ते में कहीं बनाया गया है। फिलहाल युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। अलग-अलग तीन से चार वीडियो में फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले युवकों के बाइक नंबर मोरबी जिले की सीरीज का दिख रहा है।