पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और हुब्बल्लि के बीच समर स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और हुब्बल्लि के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 07312/07311 अहमदाबाद-हुब्बल्लि-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (कुल 10 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 07312 अहमदाबाद-हुब्बल्लि स्पेशल 29 अप्रैल से 27 मई तक प्रति सोमवार अहमदाबाद से 21:25 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19:45 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 07311 हुब्बल्लि-अहमदाबाद स्पेशल 28 अप्रैल से 26 मई तक प्रति रविवार हुब्बल्लि से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, पुणे, सतारा, सांगली, मिरज, घाटप्रभा, बेलगाम, लोंडा एवं धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 07312 की बुकिंग 24 अप्रैल से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।