नर्मद विश्वविद्यालय परिसर में पीएसआई एवं कॉन्स्टेबल भरती परीक्षा के क्लास शुरु किये गये

नर्मद विश्वविद्यालय परिसर में पीएसआई एवं कॉन्स्टेबल भरती परीक्षा के क्लास शुरु किये गये

सूरत स्थित वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सटी परिसर में पुलिस सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की भरती परीक्षा की तैयारी के लिये क्लास शुरु किये गये है। आगामी दिनों में युनिवर्सिटी के कार्यक्षेत्र में स्थित सात जिलों में भी ये क्लास शुरु किये जाने की तैयारी चल रही है।

सूरत में ये क्लासेस आईएएस-आईपीएस एंड अदर कोम्पीटेटीव एक्जामिनेशन ट्रेनिंग सेंटर में शुरु किये गये हैं। सेंटर में विद्यार्थियों को फिजीकल ट्रेनिंग देने की भी तैयारियां चल रही हैं। इसके भाग स्वरुप शुक्रवार को डेमो सैशन का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस सैशन में हिस्सा लेने वालों में अधिकांश सूरत, नवसारी, वलसाड, डांग, तापी, नर्मदा और भरूच जिले से थे। ऐसे में सूरत के बाहर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थियों को न आना पड़े इसके लिये विभिन्न जिलों में ही ये तालीम देने की व्यवस्था खड़ी करने पर काम चल रहा है। 

Tags: Surat