अनुज थापन के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम मुंबई के बाहर कराये जाने की मांग उठाई

सलमान के घर फायरिंग मामले के आरोपित की आत्महत्या की न्यायिक जांच हो : बडेट्टीवार

अनुज थापन के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम मुंबई के बाहर कराये जाने की मांग उठाई

मुंबई, 02 मई (हि.स.)। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले के आरोपित अनुज थापन की आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की है। थापन के परिजनों ने भी इसे पुलिस कस्टडी में हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम मुंबई के बाहर कराये जाने की मांग की है।

विजय बडेट्टीवार ने गुरुवार को कहा कि इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई कारगर कदम न उठाए जाने से इस घटना पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर आरोपित के परिवार वालों ने कहा है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या का मामला है और डेडबॉडी की अटॉप्सी (शव परीक्षण) मुंबई के बाहर कराया जाना चाहिए।

विजय बडेट्टीवार ने पत्रकारों को बताया कि लॉकअप में भारी सुरक्षा के बीच आरोपित ने आत्महत्या कैसे की। इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए मामले की न्यायिक जांच जरूरी है। 

मृतक अनुज थापन के भाई अभिषेक थापन ने कहा, 'अनुज को मुंबई पुलिस 6-7 दिन पहले संगरूर से ले गई थी। आज हमें फोन आया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है। वह ऐसा नहीं था जो आत्महत्या कर सकता। हम न्याय चाहते हैं। वह एक ट्रक हेल्पर के रूप में काम करता था।'

Tags: Mumbai