सूरत : अग्रवाल हेल्थ सेण्टर पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में 61 मरीजों ने लिया लाभ

13 को ऑपरेश की सलाह एवं 13 को निःशुल्क चश्में दिए गये

सूरत : अग्रवाल हेल्थ सेण्टर पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में 61 मरीजों ने लिया लाभ

अग्रवाल समाज ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प अग्रवाल हैल्थ सेण्टर पर बुधवार 1 मई 2024 विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प का आयोजन सुभाष मित्तल (एस्ट्रोम ग्रुप) के सौजन्य से किया गया। शिविर में 61 दर्दियो का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनमें से 13 को ऑपेरशन का परामर्श दिया गया। जबकि 13 लोगों को निःशुल्क चश्में का वितरण किया गया।

शिविर में मुख्य रूप से हेल्थसेन्टर के चेयरमैन अरविंद गाड़िया ,प्रभारी राजकुमार जय बाबा,  रामप्रसाद अग्रवाल (कोकी भाई), श्याम खेतान ,अशोक बनारसी, विनोद चिड़ावा वाला, विमल जालान,विमल झाझड़िया,अमित केडिया उपस्थित रहकर व्यवस्था में सहयोग किया। 

कैम्प में आये हुए सभी दर्दियो की जाँच एवं परामर्श डॉक्टर सागर शाह की टीम द्वारा सेवा दी गई। अग्रवाल समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील बजाज ने बताया कि डॉ. सागर शाह सोमवार से शनिवार शाम 4 से 5.30  तक अपनी सेवा देते हैं। आँखों के सभी प्रकार ऑपरेशन हेल्थ सेंटर पर ही किया जाता है। ज़रूरतमंदों का ऑपरेशन राहतदर में व निःशुल्क किया जाता है। साथ ही समय-समय पर आने वाले समय में भी कैम्प की सुविधा चालू रहेगी। 

Tags: Surat