अब बीच समुद्र क्रूज़ में होगी टेक्सटाइल प्रदर्शनी
By Loktej
On
पिछले आयोजनों से व्यापारियों को हुआ है खास फायदा, सितंबर महीने में होगा एग्जिबिशन
कोरोना की परिस्थिति में कुछ हद तक नियंत्रण आने के बाद व्यापारिक संगठन अब एग्जिबिशन आयोजित कर रहे हैं। गत दिनों चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एग्जिबिशन आयोजित किए गए। इसके बाद सूरत टेक्सटाइल मार्केट से जुड़े हुए व्यापारी, विवर्स और गारमेंट उद्यमी समुद्र के बीच में क्रूज में कपड़े का एग्जीबिशन सितंबर महीने में आयोजित करेंगे। क्रूज पर होने वाला यह एग्जिबिशन बोनारो वस्त्र उत्सव का चौथे वर्ग का आयोजन है।
पिछले आयोजनों से मिले करोड़ो के ऑर्डर
आयोजक राजेश कोठारी और भरत हरियाणवी बताते हैं कि अब तक कोरोना के पूर्व उन्होंने जयपुर, इंदौर और गोवा में सूरत के कपड़ा उद्यमियों के साथ एग्जिबिशन किए हैं। जिसके चलते सूरत के व्यापारियों को नया मार्केट मिला है और करोड़ों रुपए के सौदे भी किए गए। इस बार वह समुद्र के बीच क्रुज में एग्जिबिशन लगाएंगे। जो कि पहली बार हो रहा है। अभी तक इसकी तारीख नहीं घोषित की गई है। आगामी दिनों में यह तय किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार क्रूज मुंबई से निकलकर गोवा अथवा दीव पहुंचेगा। शुरुआत में क्रुज में 2000 खरीददारों को बिठाया जाएगा। सूरत के विवर्स की ओर से नए यार्न की भी लॉन्चिंग इस क्रूज में होगी।
Tags: