सूरत : कॉलेज की छात्रा को इंस्टाग्राम पर पूर्व प्रेमी अश्लील मेसेज भेजकर कर रहा था परेशान, मामला दर्ज
By Loktej
On
पोक्सो के मामले को वापस लेने के लिए युवक दबाव डाल रहा था
सूरत की छात्रा अमरेली का पूर्व प्रेमी इंस्टाग्राम पर अश्लील मेसेज भेजकर परेशान कर रहा था। कुछ दिनों पहले युवती को किशोरावस्था में भगा ले जाने के मुद्दे पर दर्ज पोक्सो के मामले को वापस लेने के लिए युवक दबाव डाल रहा था। सरसाणा पुलिस ने अमरेली के युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरथाणा- योगीचौक निवासी 19 वर्षीय छात्रा फिलहाल एसवाय बीकॉम में अध्ययन करती है। साथ ही छात्रा जीसीसीए की स्पर्धोत्मक परीक्षा का भी क्लास लेती है। चार वर्ष पूर्व परिवार के साथ वतन अमरेली रहती थी। तब स्थानीय स्कूल में कक्षा 10 में अध्ययन करते समय कक्षा 12 में पढऩे वाले दिग्विजय चुडासमा के साथ उसका परिचय हुआ था। दोनों के बीच फ्रेंडशीप होने के बाद वे घर से भागकर दिग्विजय के साथ रिलेशनशीप में रहने लगी थी। नाबालिग होने से परिजनों ने अमरेली पुलिस में अपहरण और पोक्सो के तहत शिकायत दर्ज करवायी थी। जिससे छात्रा और दिग्विजय पुलिस थाने में हाजिर हो गए। पुलिस ने छात्रा को स्थानीय नारी संरक्षण गृह में भेज दिया था। सप्ताह बाद परिजन छात्रा को नारी संरक्षण गृह से घर ले गए थे। इसके बाद स्पर्धोत्मक परीक्षा की तैयारी के लिए युवती सूरत याोगीचौक में रहनेवाले रिश्तेदार के यहां रहने आ गई।
इस दौरान दो माह से दिग्विजय चुडासमा अपने इंस्टाग्राम आईडी से युवती को अश£ील मेसेज भेजकर परेशान कर रहा था। केस वापस लेने के लिए भी मेसेज कर धमकी दे रहा था। दिग्विजय के पास युवती के फोटो होने से इसका दुरूपयोग किए जाने की आशंका है। जिससे युवती के शिकायत के आधार पर सरथाणा पुलिस ने दिग्विजय मूलजी चुडासमा (शीतलरोड, अमरेली) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Tags: