सूरत : पांडेसरा में नंगी तलवार के साथ डीजे के ताल पर मनाया जन्मदिन

सूरत : पांडेसरा में नंगी तलवार के साथ डीजे के ताल पर मनाया जन्मदिन

बर्थ डे बॉय सहित चार जनों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज

शहर में कानून व्यवस्था का डर ही नहीं रहा हो इस तरह आए दिन हथियारों के साथ जन्मदिन मनाने का वीडिया वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पांडेसरा के दीपक नगर में जन्मदिन मनाते समय नंगी तलवार के साथ डीजे पर डान्स कर रहे है। जिससे हरकत में आयी पुलिस ने वीडियो के आधार पर बर्थ डे बॉय सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
शहर में सार्वजनिक जगहों पर जन्मदिन मनाने पर पाबंदी के बावजूद तलवार से केक काटकर या हवा में फायरिंग कर डर का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है। पांडेसरा के दीपकनगर के नाम से वायरल वीडियो में बर्थ डे मनाते समय डीजे के ताल पर कुछ युवा डान्स कररहे है। जिसमें दो से तीन युवकों के हाथ में नंगी तलवार दिखायी दे रही है। शहर के कुछ लोगों ने वीडियो देखकर शहर में कानून और व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए है। दूसरी ओर नंगी तलवार को देखकर लोगों में डर का माहौल था।
वीडियो वायरल होने के साथ ही पांडेसरा पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो के आधार पर पांडेसरा के दीपक नगर और रविनगर निवासी अरूण यादव, पंकज वैष्णव, हिमांशु सिंग और बर्थ डे बॉय सुरज सिंग को गिरफ्तार कर लिया।
Tags: