WWW रैंकिंग सीरीज में पहलवान सरिता को 57 किग्रा में मिला रजत
By Loktej
On
सात बार की नेशनल चैंपियन सरिता ने पिछले साल दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में 59 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था।
रोम, 6 मार्च (आईएएनएस)| एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर को यहां जारी वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं के 57 किग्रा के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 25 साल की सरिता को फाइनल में ब्राजील की गिउलिया रोड्रिगेज से 2-4 से हार झेलनी पड़ी। अंशु को 57 किग्रा के सेमीफाइनल में रांसेस्का इंडेलिकाटो से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
एशियाई चैंपिंयन रही हैं
सात बार की नेशनल चैंपियन सरिता ने पिछले साल दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में 59 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष वर्ग में कुलदीप मलिक को 72 किग्रा के ग्रीको रोमन वर्ग में रूस के चिंगीज लाबाजेनोव से 0-10 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 130 किग्रा वर्ग के ग्रीको रोमन के सेमीफाइनल में भी चेक गणराज्य के स्टीपन डेविड ने नवीन को हरा दिया और नवीन को कांस्य पदक मिला। 63 किग्रा में नीरज ने अमेरिका के सैमुअल जोंस को 6-4 से हराया और कांस्य पदक अपने नाम किया।
ओवरआल भारतीय ग्रीको रोमन टीम 82 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर रही। रूस ने 175 अंकों के साथ टॉप किया।
Tags: Wrestling