इंडियन मोटरसायकल ने मार्केट में लॉन्च की 3 नई पावरफूल बाइक, जानें क्या है प्रारंभिक कीमत और खास फीचर्स

इंडियन मोटरसायकल ने मार्केट में लॉन्च की 3 नई पावरफूल बाइक, जानें क्या है प्रारंभिक कीमत और खास फीचर्स

इंडियन मोटरसायकल ने भारतीय बाजार में तीन नई बाइक लॉन्च की है। इंडियन मोटरसायकल द्वारा इंडियन ब्रांड की 2022 Chief रेंज में चीफ डार्क हॉर्स, चीफ बोबर डार्क हॉर्स तथा सुपर चीफ लिमिटेड बाइक को लॉन्च की है। इस बाइक की प्रारंभिक एक्स-शो रूम कीमत 20.75 लाख रुपए है। बाइक का प्री-बुकिंग कुछ ही सप्ताह पहले शुरू हुआ है। बुकिंग के लिए ग्राहकों को 3 लाख रुपए टोकन कीमत भरनी पड़ेगी। तीनों बाइक को एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिसमें एक समान इंजिन ही इस्तेमाल किया गया है। 
सीरीज के सभी मॉडेल्स में पावरफूल थंडरस्ट्रोक 116 में 1890 सीसी इंजिन दिया गया है। इंजिन 162 Nm टोर्क जनरेट करता है। गाड़ी के छोटे व्हीलबेज, सीट की छोटी ऊंचाई और इसका वजन भी काफी ज्यादा नहीं है। गाड़ी में 28.5 डिग्री लेन एंगल और कम्फ़र्टेबल अग्रोनोमिक्स दिये गए है। इससे गाड़ी सभी तरह के रास्तों पर चल सकती है।
(Photo Credit : divyabhaskar.co.in)
चीफ लाइनअप की सभी गाड़ियों में 15.1 लीटर की फ्यूयल टेंक, बोब्ड रियर फेंडर्स, ड्यूयल आउटबोर्ड प्रीलोड-अड़जेस्टेबल रियर शोक्स, ड्यूयल एकजोस्ट, एलईडी लाइटिंग, की-लेस इग्नीशन और ड्रेगन टायर दिये गए है। क्रूज कंट्रोल के साथ इसमें स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर इस तरह से तीन राइड मोड भी दिये गए है।
इसके अलावा इन सभी मॉडेल्स में इंडस्ट्री फर्स्ट 101mm राउंड राइड कमांड सिस्टम दिये गए है। राइडर ग्रिप डिजिटल IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले राइड कमांड सिस्टम द्वारा ओपरेट किया जा सकता है। यदि राइडर ने हेलमेट पहना है तो राइड कमांड सिस्टम द्वारा म्यूजिक भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ रिसंट कोल्स, कांटैक्ट, नंबर पेड़ और टेक्स्ट मैसेज हिस्ट्री जैसी फोन की कई इन्फोर्मेशन को एक्सेस किया जा सकता है।
Tags: Business