भारत तैराकी ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट की मेजबानी करने पर कर रहा विचार

देश के बाहर प्रतियोगिताओं में पड़ने वाली कठिनाइयों के चलते कर रहे है मेजबानी की तैयारी

नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) अंतर्राष्ट्रीय तैराकी महासंघ के इवेंट्स की जून में मेजबानी करने पर विचार कर रहा है। एसएफआई के महासचिव मोनाल चोकशी ने इसकी जानकारी दी। चोकशी ने बताया कि कोरोना के कारण प्रोटोकॉल को देखते हुए देश से बाहर प्रतियोगिताओं में भाग लेना कठिन है।

क्वारंटीन के बाद पूल में भाग लेना काफी कठिन

उन्होंने कहा कि सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देश कोरोना के कारण बिना क्वारंटीन पीरियड पूरा किए बिना विदेशी खिलाड़ियों को प्रतिोयोगिताओं में शामिल नहीं होने दे रहे हैं। चोकशी ने आईएएनएस से कहा, "सात या 14 दिनों के क्वारंटीन के बाद पूल में भाग लेना संभव नहीं है। इसलिए हम भारत में प्रतियोगिताएं कराने पर विचार कर रहे हैं।"
2019 ओलंपिक क्वालीफिकेशन में श्रीहरि नटराज, कुशग्र रावत, सजन प्रकाश, अदवित पागे, आर्यन मखिजा और वीरधावल खड़े अपने-अपने इवेंट्स में बी क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं। नटराज बी क्वालीफिकेश समय में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 54.69 सेकेंड का समय लिया था, जबकि ए क्वालीफिकेशन समय 53.85 सेकेंड था।

भारत का कोई भी तैराक नहीं कर रहा हैं क्वोलिफ़ाई

प्रकाश फिलहाल दुबई में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जबकि मखिजा ने एउबर्न यूनीवर्सिटी में दाखिला लिया है और उनका लक्ष्य 800 मीटर फ्रीस्टाइल में ए क्वालीफिकेशन हासिल करना है। चोकशी ने बताया कि अभी तक भारत का कोई भी तैराक ए क्वालीफिकेशन हासिल नहीं कर सका, जिससे ओलंपिक खेलों का बर्थ मिलता है।
चोकशी ने कहा, "अगर विश्व संस्था जून में प्रस्तावित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मंजूरी दे देता है तो भारत के एलीट तैराकों के लिए भारतीय जमीन पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन में भाग लेने का सुनहरा मौका होगा।"
Tags: