दूसरे टेस्ट में ब्रॉड का खेलना मुश्किल, एंडरसन पर भी संशय

दूसरे टेस्ट में ब्रॉड का खेलना मुश्किल, एंडरसन पर भी संशय

थाई स्ट्रेन के कारण ट्रेनिंग सेशन में एंडरसन ने नहीं लिया था हिस्सा

लंदन, 11 अगस्त (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ गुरूवार से यहां लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ब्रॉड वार्म अप के दौरान मंगलवार को हट गए थे और उनका खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है। इस बीच, इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने भी उनके कवर के रूप में तेज गेंदबाज साकिब महमूद को बुलाया है।
पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एंडरसन ने बुधवार की सुबह थाई स्ट्रेन के कारण ट्रेनिंग सीजन मिस किया था। इंग्लैंड की टीम में पहले से ही बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजी नहीं खेल रहे हैं। इसके अलावा क्रिस वोक्स भी अबतक चोट से नहीं उबर सके हैं और ओली स्टोन भी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: