राजकोट : 140 करोड़ रुपये के बैंक लोन रिकवरी मामले में आयल मिल सील

राजकोट कलक्टर के दिशा-निर्देश में की गई कार्रवाई

राजकोट, 30 सितंबर (हि.स.)। राजकोट के एक बड़े उद्योगपति समीर शाह की राजमोती ऑयल मिल शनिवार को सील कर दी गई। जिला प्रशासन की देखरेख में यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने बैंक को सील कर दिया। 4 राष्ट्रीयकृत बैंकों के 140 करोड़ रुपये लोन बकाया होने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

राजकोट चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व प्रमुख समीर शाह की राजमोती ऑयल मिल के सील होने से राजकोट व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है। राजकोट कलक्टर प्रभव जोशी के आदेश के तहत बैंक अधिकारियों की टीम और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की करीब 140 करोड़ रुपये राजमोती मिल पर बकाया होने की जानकारी दी गई है।

बैंक अधिकारी के अनुसार मिल मालिक समीर शाह ने अपनी सम्पत्ति मॉर्गेज कर 75 करोड़ रुपये का लोन लिया था। बताया गया कि पिछले 7 वर्ष से बैंक की किश्त और ब्याज नहीं चुकाई जा रही थी। बैंक की ओर से बार-बार नोटिस भेजने की बात कही गई है। दूसरी ओर मिल संचालक समीर शाह ने अपने बचाव में कहा कि कोरोना के कारण कारोबार ठप हो गया था। बैंक का असहयोगात्मक रुख रहा है। दो ढाई साल से सेटलमेंट के लिए कई ऑफर पेश किया, उसे नहीं स्वीकारा। बैंक को क्या ऑफर चाहिए यह बताते भी नहीं है। सरकार की गाइडलाइन है कि वर्किंग यूनिट के मामले में सैटलमेंट करना चाहिए। बैंक लोन सेटलमेंट करने के लिए लीड बैंक यूनियन बैंक के साथ कई बार बात की। अपना प्रपोजल भी पेश किया, लेकिन बैंक की ओर से मामले में लगातार उदासीन रवैया अपनाया गया। उन्होंने कहा कि मिल चालू हालत में है, जिसमें 150 लोग कार्यरत हैं। मिल बंद होने से इन सबों के रोजगार पर असर होगा।

Tags: Rajkot

Related Posts