यूपी से नेपाल आए एक ही नंबर प्लेट के दो ट्रक किए गए जब्त
दोनों ट्रकों में मक्का लदा था, जिसे उत्तर प्रदेश से नेपाल में निर्यात के लिए लाया गया था
काठमांडू, 17 सितंबर (हि.स.)। नेपाल के सीमावर्ती शहर बीरगंज में सुरक्षाकर्मियों ने एक ही नंबर प्लेट के दो ट्रकों को जब्त कर लिया। भारत के उत्तर प्रदेश से सामान लेकर नेपाल में प्रवेश करने के दौरान बीरगंज कस्टम की टीम ने दोनों ट्रकों को पकड़ा।
बीरगंज स्थित नेपाल भारत एकीकृत जांच चौकी में नेपाली कस्टम विभाग से जरूरी कागजी कार्रवाई पूरा कर प्रवेश करने के दौरान वहां मौजूद सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) ने दोनों ट्रकों को नियंत्रण में लिया था।
एपीएफ के इंचार्ज संगम श्रेष्ठ ने बताया कि यूपी-70 एफटी 2525 नंबर के दो ट्रकों में से एक की प्रक्रिया पूरा करा कर दोनों ट्रक उसी कागजात पर पार करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों ट्रकों में मक्का लदा था, जिसे उत्तर प्रदेश से नेपाल में निर्यात के लिए लाया गया था।
एपीएफ के इंचार्ज श्रेष्ठ ने बताया कि यह दूसरी बार है जब एक ही नंबर के दो ट्रक को एक ही कागज के आधार पर पास कराया जा रहा था। गत वर्ष भी इसी तरह एक ही नंबर के दो ट्रकों को पार कराया जा रहा था। इम्पोर्ट टैक्स बचाने के लिए व्यापारी कस्टम के कर्मचारियों को मिलाकर इस तरह का काम करते रहते हैं।