आयकर विभाग ने एसएफटी रिटर्न दाखिल करने के लिए दिया कुछ और समय
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 के वित्तीय लेन-देन का ब्योरा (एसएफटी) दाखिल करने के लिए कुछ दिन का और समय दिया है। इससे पहले एसएफटी दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी। आयकर विभाग ने ट्विट कर यह जानकारी दी है।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया है कि रिपोर्टिंग पोर्टल पर काफी लोगों द्वारा एक साथ रिटर्न दाखिल करने की वजह से कुछ परेशानियां आई हैं। ऐसे में एसएफटी रिटर्न दाखिल करने की सुविधा कुछ और दिन के लिए खुली रहेगी। हालांकि, इसकी कोई तय समय-सीमा नहीं बताया गया है। इससे पहले एसएफटी दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी।
विभाग ने कहा है कि बैंकों, विदेशी विनिमय डीलरों और अन्य रिपोर्टिंग इकाइयों के पास अपने ग्राहकों के वित्त वर्ष 2022-23 के ऊंचे मूल्य के लेनदेन की जानकारी देने के लिए एसएफटी रिटर्न दाखिल करने का कुछ और दिन है। आयकर विभाग के मुताबिक एसएफटी रिटर्न दाखिल करने में देरी पर हर दिन के हिसाब से एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगता है।