वडोदरा : शहर में चल रहे कपल बॉक्स पर पुलिस का एक्शन
18 साल के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्पा और कपल बॉक्स के आड़ में अनैतिक कार्य शहरी क्षेत्रों में कई बार देखे गए हैं। हालांकि पुलिस ऐसे अवैध कपल बॉक्स चलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं, वडोदरा में एक और कपल बाक्स पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। फतेहगंज में चल रहे कपल बाक्स पर पुलिस ने सख्त एक्शन ली है। सूबईलाइट होटल के बगल में बने इनविजिबल कैफे में पुलिस ने छापा मारा है। खास बात यह है कि 18 वर्षीय संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस आयुक्त ने शहर में चल रहे ऐसे अवैध कपल बॉक्स के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। जिससे पुलिस हरकत में आई है पुलिस को सूचना मिली कि फतेहगंज में चल रहे कपल बॉक्स में नियम विरुद्ध युवक-युवती एकत्रित हो रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया कि स्नैक और कैफे की आड़ में कपल बॉक्स चला रहे थे। अहम यह है कि इस ऑपरेशन में शामिल लोगों की भी जांच की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।