अमेरिका में डेट सीलिंग की आशंका से घबराया ग्लोबल मार्केट, एशिया में मिला जुला कारोबार
भारत के अलावा एशिया के शेयर बाजारों में से सिर्फ तीन मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं
नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। अमेरिका में डेट सीलिंग की आशंका से ग्लोबल मार्केट घबराया हुआ है। ग्लोबल मार्केट से आज अभी तक कमजोर संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में भी लगातार दबाव की स्थिति रही। यहां के तीनों सूचकांकों ने भी लाल निशान में अपने कारोबार का अंत किया। एशिया के बाजारों में भी आज मिली-जुली स्थिति है। भारत के अलावा एशिया के शेयर बाजारों में से सिर्फ तीन मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाकी छह बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में शुरू से ही दबाव की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से एक प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस 336.46 अंक यानी 1.01 प्रतिशत टूट कर 33,012.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.64 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,109.90 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,343.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेट सीलिंग पर अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं से बातचीत चल रही है। माना जा रहा है के इस सप्ताह के अंत तक डेट सीलिंग पर कोई फार्मूला तय हो जाएगा। डेट सीलिंग के मुद्दे के अलावा कंपनियों के खराब नतीजों ने भी पिछले सत्र के कारोबार के दौरान अमेरिकी बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। होम डिपो के नतीजों में कंपनी की आय में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि कंपनी की आय में दो से पांच प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। कंपनी के मार्जिन में भी 14 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है। इसके अलावा दुनिया की बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक एसईए की आय में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से पिछले कारोबारी सत्र में उसके शेयर करीब 18 प्रतिशत तक टूट गए।
यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.34 प्रतिशत टूट कर 7,751.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,406.01 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,897.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज सुबह से दबाव की स्थिति नजर आ रही है। भारत के अलावा एशिया के नौ बाजारों में से सिर्फ तीन बाजार फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निक्केई इंडेक्स 242.91 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,085.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 171.5 यानी 1.10 प्रतिशत उछलकर 15,845.71 अंक के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,495.06 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.12 प्रतिशत गिरकर 18,308 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,181.39 अंक तक लुढ़क गया है। हैंग सेंग इंडेक्स में भी अभी तक के कारोबार में 0.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। ये सूचकांक फिलहाल 19,894.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,531.32 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 6,672.15 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत टूट कर 3,282.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।