चैटजीपीटी के एक जवाब ने इस शख्स को कर दिया मालामाल, जानिए हैरान कर देने वाली पूरी कहानी
चैटजीपीटी द्वारा दिए गये एक जवाब ने एक शख्स की कंपनी को दिया बहुत सारा पैसा
पैसा किसे नहीं पसंद, हर कोई पैसे कमाना चाहता है। कुछ लोग पैसे कमाने के लिए शॉर्टकट भी ढूंढने लगते हैं। पर क्या आप मान सकते हैं कि एक एआई चैटजीपीटी द्वारा दिए गये एक जवाब ने एक शख्स को धनवान बना दिया हो? एक शख्स ने दावा किया कि उसने इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी कंपनी बनाई है वो भी सिर्फ एक दिन में। इतना ही नहीं इस शख्स का दावा है कि अब वह लाखों में कमा रहा है।
ट्विटर पर खुद शख्स ने दी जानकारी
आपको बता दें कि केवल एआई से कैसे उसने ऐसा सब कुछ किया इस बारे में उस शख्स जैक्सन फॉल ने ट्विटर पर अपनी कहानी साझा की। उन्होंने चैटजीपीटी से पूछा कि अधिकतम पैसा कैसे बनाया जाए। इसके जवाब में एआई ने ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज दिए हैं जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल गई। जैक्सन ने अपने ट्विटर थ्रेड में लिखा कि उन्होंने चैटजीपीटी के बारे में काफी बातें सुनी हैं।
The game plan:
— Jackson Greathouse Fall (@jacksonfall) March 15, 2023
Set up an affiliate marketing site making content around Eco Friendly / sustainable living products. It initially suggested a .com that went over budget but we landed on https://t.co/Wm85BZ27dd
We're off to the races. pic.twitter.com/rLgbnbHxvZ
ChatGPT से पूछा ये सवाल, मिला जवाब
जैक्सन फॉल ने बताया ‘मैंने सवाल पूछा था कि अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आपके पास सिर्फ 100 डॉलर हैं। आपका लक्ष्य कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है, वो भी बिना कुछ गलत किए, तो ऐसा करने का तरीका क्या हो सकता है?’ इस सवाल के जवाब में ChatGPT ने एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया सुझाया और कहा कि आप इससे जितनी चाहें उतनी कमाई कर सकते हैं।
चैटजीपीटी के जवाब के बाद फर्म का बाजार मूल्य आज 25,000 डॉलर को पार
ChatGPT के जवाब से पता चला कि निवेश कैसे आएगा। इस प्रकार, जैक्सन ने चैटजीपीटी की सभी सूचनाओं का पालन किया और उनकी कंपनी एक दिन के भीतर चल निकली। उनके अनुसार, आज उनकी फर्म में कई निवेशक हैं और फर्म का बाजार मूल्य 25,000 डॉलर को पार कर गया है।
Here's the first logo it generated, and here's what I came up with in Illustrator.
— Jackson Greathouse Fall (@jacksonfall) March 15, 2023
I tried to stay as close to the generated concept as possible. pic.twitter.com/TzdtOU3YpH
दो दिनों में ही कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है
जैक्सन के मुताबिक, उनकी कंपनी अभी दो दिन पहले ही बनी है। वर्तमान में इस कंपनी के पास करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी है। अब जैक्सन ने चैटजीपीटी से अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव मांगे हैं। जवाब के आधार पर वे अगला कदम उठाएंगे।