मनोरंजन : रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर हुआ रिलीज
पहली बार एक साथ नजर आएंगे दोनों स्टार किड्स
बीते दो सालों से जहां बॉलीवुड की हालत बहुत अच्छी नहीं रही है। अब इस नए साल में लोगों को बॉलीवुड से बहुत उम्मीदें है। साल 2023 की शुरुआत फिल्म पठान से हो रही है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के किंग लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्साह है। इसके अलावा कुछ और भी फिल्में हैं जिनमें कुछ खास जोड़ियां पर्दे पर नजर आएंगी। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में भी नजर आएगी। इस लव ड्रामा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। 'प्यार का पंचनामा', 'प्यार का पंचनामा 2' और सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फ़िल्म बनाने वाले लव रंजन की इस फिल्म में दोनों कलाकार प्यार और कॉमेडी का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।
क्या है इस ट्रेलर में
आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर को मस्ती से भरपूर देखा जा रहा है। रणबीर और श्रद्धा दोनों ही अपने-अपने रोल में धमाल मचा रहे हैं। दोनों के फनी लुक्स बता रहे हैं कि फिल्म में काफी मस्ती का तड़का लगाया गया है। फिर फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट है और वो है बोनी कपूर। फिल्म निर्माता बोनी कपूर इस फिल्म के जरिए अपने अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं।
वे एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के लिए यह फिल्म कई मायनों में अहम है। यह पहला मौका है जब दोनों पर्दे पर साथ नजर आएंगे। हालांकि दोनों कलाकार एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है जो ट्रेलर में नजर आ रही है। उनके पिता ऋषि और शक्ति कपूर ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया है। ऐसे में इन स्टार किड्स को एक साथ देखना फैंस के लिए बेहद खास होगा।
मार्च में होगी ये फिल्म रिलीज
वहीं फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को राहुल मोदी और लव रंजन ने मिलकर लिखा है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।