दुःखद : सिलेंडर गैस हादसे में परिवार के 6 लोगों की मौत, मृतकों में 4 बच्चे

हरियाणा के पानीपत में हुआ हादसा

हरियाणा के पानीपत जिले में आज सुबह सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें से 4 बच्चे थे। 

जानकारी के मुताबिक सुबह जब इन्होंने गैस जलाया तो धमाके से आग लग गई। पूरे कमरे में गैस फैली हुई थी। वे लोग दरवाजा खोल नहीं पाए, जलने और दम घुटने के कारण उनकी मृत्यु हुई। मरने वालों में दंपती समेत उनकी दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शवों को मोर्चरी भेज दिया गया है। आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतक पानीपत तहसील कैंप इलाके में किराए पर रहता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।