लो! कारोबार में नुकसान का गिनिज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड भी एलन मस्क के नाम!

लो! कारोबार में नुकसान का गिनिज़ वर्ल्ड रेकॉर्ड भी एलन मस्क के नाम!

एलन मस्क के नुकसान के आंकड़ों का सही हिसाब लगाना मुमकिन नहीं है पर मस्क को इतिहास में हुए सभी नुकसानों से अधिक नुकसान हुआ

आज दुनिया के सबसे प्रसिद्ध बिजनेस टाइकून में से एक एलोन मस्क कई बातों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ट्विटर के सीईओ, टेस्ला के मालिक और उनके विवादास्पद राजनीतिक विचार शामिल हैं। अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और नए ट्विटर सीईओ ने इतिहास में व्यक्तिगत संपत्ति के सबसे बड़े नुकसान के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (जीडब्ल्यूआर) में एक रिकॉर्ड बनाया है। जी हां, इन दिनों टेस्ला और ट्वीटर के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले  मस्क के नाम सबसे ज्यादा नुकसान होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।

अनुमानित आंकड़ों के अनुसार ये नुकसान लगभग 200 बिलियन डॉलर

फर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि फोर्ब्स ने अनुमान लगाया है कि मस्क को नवंबर 2021 से लगभग 182 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, लेकिन साथ ही कहा कि कुछ अनुमान बताते हैं कि नुकसान 200 बिलियन डॉलर के करीब हो सकता है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एलन मस्क के नुकसान के आंकड़ों का सही हिसाब लगाना मुमकिन नहीं है पर मस्क को इतिहास में हुए सभी नुकसानों से अधिक नुकसान हुआ है। इससे पहले का रिकॉर्ड जापानी टेक निवेशक मासायोशी सोन को साल 2000 में हुआ 4.7 लाख करोड़ रुपयों का था।

इतने नुकसान के बाद भी मस्क दुनिया के दुसरे सबसे अमीर शख्स

इस बारे में फोर्ब्स के हवाले से सैंज ने बताया कि मस्क की नेट वर्थ साल 2021 में 320 बिलियन डॉलर थी यानी 26 लाख करोड़ से ज्यादा थी पर जनवरी 2023 तक उनकी नेट वर्थ गिरकर 138 बिलियन डॉलर यानी 11 लाख करोड़ रुपये ही रह गई है। हालांकि, इस नुकासन के बावजूद भी वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके पास स्पेस एक्स, ट्विटर, टेस्ला, बोरिंग कंपनी और न्यूरालिंक जैसी कंपनियां हैं और उनके बाद तीसरे नंबर पर गौतम अडाणी तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।टेस्ला के शेयरों में मस्क की निजी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है।  व्यवसायी ने कंपनी की शुरुआती फंडिंग में योगदान दिया और अंततः ऑटोमेकर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी हासिल की।