कंझावाला कांड : छठ्ठा आरोपी जो कार का मालिका था, पकड़ा गया है
इसी आरोपी की कार के नीचे मृतका अंजलि को कई किलोमीटर तक घसीटा गया था
दिल्ली कंझावाला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले के छठे आरोपी आशुतोष को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि छठा आरोपी उस कार का मालिक है जिसके नीचे बच्ची को घसीटा गया था।
#KanjhawalaDeathCase | छठे आरोपी आशुतोष को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आशुतोष की कार के नीचे मृतक महिला को घसीटा गया था। pic.twitter.com/zFjnVfNB0U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने हादसे के बाद ही घटना की जानकारी कार मालिक को दी। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सभी आरोपी कार से उतरकर ऑटो से दूर भागते नजर आ रहे हैं। वहां पहले से ऑटो खड़ा था, जिसमें सवार होकर सभी आरोपी भाग गए। कार से उतरने के बाद फुटेज में एक आरोपी झुककर कार की ओर देखता भी दिख रहा है।
मृतक सहेली और मामले की मुख्य गवाह पहले ही कह चुकी है कि कार सवार लोगों ने जानबूझकर उसके दोस्त को टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गए। वहीं, अब आरोपी का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में पहली बार सभी आरोपी एक साथ नजर आ रहे हैं। फुटेज 1 जनवरी सुबह 4.33 बजे का है। सीसीटीवी फुटेज में सभी आरोपी बलेनो कार से उतरते दिख रहे हैं। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गांव के पास कार से शव निकालने के के बाद सभी आरोपी रोहिणी सेक्टर एक पहुंचे और यहां कार मालिक को सौंप दी।
#WATCH दिल्ली: सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए बीती रात में संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस एहतियात के तौर पर रात में उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले गई थी। #KanjhawalaDeathCase pic.twitter.com/70OarB7ubu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2023
इस मामले के सभी आरोपियों को बिजी रात मेडिकल जांच के लिये संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।